भनिति बिचित्र सुकबि कृत जोऊ।
राम नाम बिनु सोह न सोऊ।।
बिधुबदनी सब भाँति सँवारी।
सोह न बसन बिना बर नारी।।
।श्रीरामचरितमानस।
जो श्रेष्ठ कवि द्वारा रचित बड़ी अनूठी कविता है वह भी राम नाम के बिना शोभा नही पाती।जैसे चन्द्रमा के समान मुख वाली सुन्दर स्त्री सब प्रकार से सुसज्जित होने पर भी वस्त्र के बिना शोभनीय नहीं हो सकती।
।।जय सियाराम जय जय सियाराम।।
भावार्थः---
सुन्दरकाण्ड के एक प्रसङ्ग में श्रीहनुमानजी लंकेश्वर रावण को यही बात समझाते हुए कहते हैं कि राम नाम के बिना वाणी शोभा नहीं पाती।अतः मद मोह को छोड़ कर विचारकर देखो।हे देवगणों के शत्रु!सभी आभूषणों से सुसज्जित सुन्दर नारी भी बिना वस्त्रों के अर्थात नग्न होकर शोभा नहीं पा सकती है।यथा,,,
राम नाम बिनु गिरा न सोहा।
देखु बिचारि त्यागि मद मोहा।।
बसन हीन नहिं सोह सुरारी।
सब भूषन भूषित बर नारी।।
इन चौपाइयों के माध्यम से गो0जी यह स्पष्ट करते हैं कि जैसे शास्त्र में नग्न स्त्री को देखना वर्जित और पाप कहा गया है भले ही सोलह श्रंगार किये हो वैसे ही रामनाम से हीन कविता को देखना,कहना और सुनना भी पाप है।किसी कवि ने कहा है--
जिस भजन में राम का नाम न हो उस भजन को गाना न चहिये।
हिन्दी के मूर्धन्य कवि केशवदास जी ने अपने सुप्रसिद्ध ग्रँथ रामचन्द्रिका में श्रीहनुमानजी व रावण के सम्वाद में लगभग यही बात कही है।
अतः निष्कर्ष रूप से यह कहा जा सकता है कि काव्य के समस्त गुणों से परिपूर्ण कविता प्रभु के नाम के गुणगान के बिना सुशोभित नहीं हो सकती है और प्रभु के नाम से युक्त कविता सदैव प्रशंसनीय ही होती है, भले ही उसमें काव्यगत विशेषताएं कम हों क्योंकि साधुजन प्रभु के नाम से युक्त काव्य का ही श्रवण, गान और कीर्तन करते रहते हैं।
।।जय राधा माधव जय कुञ्जबिहारी।।
।।जय गोपीजनबल्लभ जय गिरिवरधारी।।
"काव्य रंगोली परिवार से देश-विदेश के कलमकार जुड़े हुए हैं जो अपनी स्वयं की लिखी हुई रचनाओं में कविता/कहानी/दोहा/छन्द आदि को व्हाट्स ऐप और अन्य सोशल साइट्स के माध्यम से प्रकाशन हेतु प्रेषित करते हैं। उन कलमकारों के द्वारा भेजी गयी रचनाएं काव्य रंगोली के पोर्टल/वेब पेज पर प्रकाशित की जाती हैं उससे सम्बन्धित किसी भी प्रकार का कोई विवाद होता है तो उसकी पूरी जिम्मेदारी उस कलमकार की होगी। जिससे काव्य रंगोली परिवार/एडमिन का किसी भी प्रकार से कोई लेना-देना नहीं है न कभी होगा।" सादर धन्यवाद।
बलराम सिंह यादव अध्यात्म शिक्षक पूर्व प्रवक्ता बी बी एल सी इंटर कालेज खमरिया पण्डित राम नाम की महिमा
Featured Post
दयानन्द त्रिपाठी निराला
पहले मन के रावण को मारो....... भले राम ने विजय है पायी, तथाकथित रावण से पहले मन के रावण को मारो।। घूम रहे हैं पात्र सभी अब, लगे...
-
सुन आत्मा को ******************* आत्मा की आवाज । कोई सुनता नहीं । इसलिए ही तो , हम मानवता से बहुत दूर ...
-
मुक्तक- देश प्रेम! मात्रा- 30. देश- प्रेम रहता है जिसको, लालच कभी न करता है! सर्व-समाजहित स्वजनोंका, वही बिकास तो करता है! किन्त...
-
नाम - हर्षिता किनिया पिता - श्री पदम सिंह माता - श्रीमती किशोर कंवर गांव - मंडोला जिला - बारां ( राजस्थान ) मो. न.- 9461105351 मेरी कवित...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें