राम चरित सर बिनु अन्हवाए।
सो श्रम जाइ न कोटि उपाये।।
कबि कोबिद अस हृदयँ बिचारी।
गावहिं हरि जस कलि मल हारी।।
कीन्हें प्राकृत जन गुन गाना।
सिर धुनि गिरा लगति पछिताना।।
।श्रीरामचरितमानस।
श्रीसरस्वतीजी की यह दौड़कर आने की थकावट रामचरितरूपी सरोवर में नहलाये बिना दूसरे करोड़ों उपायों से भी दूर नहीं होती।कवि और पण्डित अपने हृदय में ऐसा विचारकर कलियुग के पापों को हरने वाले श्रीहरि के यश का ही गण करते हैं।संसारी अथवा साधारण मनुष्यों का गुणगान करने से सरस्वतीजी सिर पीट कर पछताने लगती हैं कि मैं क्यों उसके बुलाने पर आ गई।
।।जय सियाराम जय जय सियाराम।।
भावार्थः---श्री रामचरित रूपी सरोवर में सरस्वती जी का स्नान करना श्री सरस्वतीजी के मुख से श्रीसीतारामजी के सुयश का गान करना है।ब्रह्मभवन को छोड़कर पृथ्वी पर वेगपूर्वक आने से सरस्वती जी को जो श्रम हुआ वह श्रीरामचरित के प्रेमपूर्वक कथनरूपी अमृतकुण्ड में स्नान किये बिना कैसे छूट सकता है।विद्वज्जन ऐसा विचारकर प्रभु के गुणों का गान करते हैं।श्री सरस्वती जी किसी कवि की मिथ्या स्तुति जानने पर पाश्चाताप करने लगती हैं।प्रभुश्री राम गिरापति हैं।श्रीसरस्वतीजी कठपुतली के समान हैं और भगवान राम अंतर्यामी हैं और उस कठपुतली को सूत्रधार की तरह नचाने वाले हैं।प्रभुश्री रामजी अपना भक्त जानकर जिस कवि पर कृपा कर देते हैं उसके हृदयरूपी आँगन में वे सरस्वतीजी को नृत्य कराते हैं अर्थात सरस्वती जी उस कवि के अनुसार काव्य रचना करवाने लगती हैं।यथा,,,
तदपि जथाश्रुत कहउँ बखानी।
सुमिरि गिरापति प्रभु धनुपानी।।
सारद दारुनारि सम स्वामी।
राम सूत्रधर अंतरजामी।।
जेहि पर कृपा करहिं जनु जानी।
कबि उर अजिर नचावहिं बानी।।
सांसारिक लोगों की प्रशंसा में कही गई कविता प्रायः अत्युक्ति और मिथ्या बातों से भरी हुई होती है।जैसे किसी के मुख की उपमा चन्द्रमा से और स्तनों की उपमा स्वर्ण कलश से दी जाती है जो पूर्णरूपेण असत्य है।ऐसी कविता की रचना से सरस्वती जी अपना सिर पीट कर पछिताने लगती हैं।
।।जय राधा माधव जय कुञ्जबिहारी।।
।।जय गोपीजनबल्लभ जय गिरिवरधारी।।
"काव्य रंगोली परिवार से देश-विदेश के कलमकार जुड़े हुए हैं जो अपनी स्वयं की लिखी हुई रचनाओं में कविता/कहानी/दोहा/छन्द आदि को व्हाट्स ऐप और अन्य सोशल साइट्स के माध्यम से प्रकाशन हेतु प्रेषित करते हैं। उन कलमकारों के द्वारा भेजी गयी रचनाएं काव्य रंगोली के पोर्टल/वेब पेज पर प्रकाशित की जाती हैं उससे सम्बन्धित किसी भी प्रकार का कोई विवाद होता है तो उसकी पूरी जिम्मेदारी उस कलमकार की होगी। जिससे काव्य रंगोली परिवार/एडमिन का किसी भी प्रकार से कोई लेना-देना नहीं है न कभी होगा।" सादर धन्यवाद।
बलराम सिंह यादव अध्यात्म शिक्षक पूर्व प्रवक्ता बी बी एल सी इंटर कालेज खमरिया पण्डित राम चरित मानस रहस्य
Featured Post
दयानन्द त्रिपाठी निराला
पहले मन के रावण को मारो....... भले राम ने विजय है पायी, तथाकथित रावण से पहले मन के रावण को मारो।। घूम रहे हैं पात्र सभी अब, लगे...
-
सुन आत्मा को ******************* आत्मा की आवाज । कोई सुनता नहीं । इसलिए ही तो , हम मानवता से बहुत दूर ...
-
मुक्तक- देश प्रेम! मात्रा- 30. देश- प्रेम रहता है जिसको, लालच कभी न करता है! सर्व-समाजहित स्वजनोंका, वही बिकास तो करता है! किन्त...
-
नाम - हर्षिता किनिया पिता - श्री पदम सिंह माता - श्रीमती किशोर कंवर गांव - मंडोला जिला - बारां ( राजस्थान ) मो. न.- 9461105351 मेरी कवित...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें