स्नेहलता नीर गीत
*****
बिना तुम्हारे प्राण-प्रेयसी,
व्याकुल जिया तड़पता है।
मन मिलने को आतुर होकर,
बालक-सरिस मचलता है।
उर से उर का पावन संगम ,
पावन प्रीति हमारी है।
तुम ही तुम हो इस जीवन में,
झूठी दुनियादारी है।
जनम-जनम का रिश्ता अपना ,
नीर-मीन-सा लगता है।
बिना तुम्हारे प्राण-प्रेयसी,
व्याकुल जिया तड़पता है।
मन के कोरे कागज पर नित,
नाम तुम्हारा लिखता हूँ।
तुम बिन पल लगते सदियों से,
जाग-जाग कर गिनता हूँ।
नाम तुम्हारा ही दिल गाता,
जितनी बार धड़कता है।
बिना तुम्हारे प्राण-प्रेयसी,
व्याकुल जिया तड़पता है।
मन की वीणा के तारों को,
झंकृत तुमने कर डाला।
लगती प्रीति-प्रतीति तुम्हारी
अहसासों की मधुशाला।।
जग क्या जाने इस रिश्ते में,
कितनी अधिक गहनता है।
बिना तुम्हारे प्राण-प्रेयसी,
व्याकुल जिया तड़पता है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें