छात्र एव युवा साहित्यकार

पुलवामा शहीदों पे लिखी मेरी रचना ~ 


~~~ऐ पाकिस्तान बेहाया ~~~


ऐ पाकिस्तान बेहया ~~
तुझे भारत ललकार रहा है ,
पुलवामा में हमला करके ,
बेशर्मी दिखाने वालों ,
नीच, निर्लज्ज, बेहया.......
अब तुम न बच सकोगे ,
और न तुम जी सकोगो ,
हो साथ तुम्हारे कोई भी,
अमेरिका या चीन ,
तुम मिट जाओगे ,
ऐ पाकिस्तान बेहया ~~~
तुम कुत्ते की मौत मारे जाओगे ,
नही मिलेगी तुझे कब्र भी,
और न मिलेगी एक धूर जमीन ,
नही कोई देगा तुम्हारा साथ ,
ऐ पाकिस्तान बेहया ~~~
अब न कोई दोस्ती चलेगी ,
अब न कोई रिश्ता - नाता,
अब होगी गोलियो की बरसात ,
फिर होगी सर्जिकल स्ट्राइक ,
ऐ पाकिस्तान बेहया ~~~
भूल जा कश्मीर तू,
अब लाहौर, कराची भी हमारा होगा ,
चालीस के बदले चालीस हजार लेंगे ,
ऐ पाकिस्तान बेहया ~~~


~ रुपेश कुमार©️
छात्र एव युवा साहित्यकार


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

दयानन्द त्रिपाठी निराला

पहले मन के रावण को मारो....... भले  राम  ने  विजय   है  पायी,  तथाकथित रावण से पहले मन के रावण को मारो।। घूम  रहे  हैं  पात्र  सभी   अब, लगे...