डा. महताब अहमद आज़ाद  पत्रकार, कवि, (उत्तर प्रदेश) 

वेलेंनटाइन -डे
--------------------
हर सू है खुशियाँ छायें!
सब प्यार के नगमें गायें !!
मस्ती में सारे खोकर! 
वेलेनटाइन डे मनायें!! 


तंहाई भी दूर हो जाये! 
तू मेरे करीब आ जाये!! 
जब नज़र चुराकर जाये! 
बेचैनी मेरी बढ जाये!! 


न आँख तुम्हारी हो नम! 
न दिल में कोई भी हो ग़म!! 
मेरे हाथ में हाथ तुम्हारा! 
हो प्यार का पल पल मौसम!! 


न खौफ न कोई डर हो! 
खुशियों से भरा हर घर हो!! 
जब संग चलो तुम मेरे! 
फिर अपना सुहाना सफर हो!! 


यह प्यार की एक निशानी! 
एक इसमें छुपी है कहानी!! 
वेलेनटाइन डे दिन आया! 
मिलने आजा दिल जानी!!


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

दयानन्द त्रिपाठी निराला

पहले मन के रावण को मारो....... भले  राम  ने  विजय   है  पायी,  तथाकथित रावण से पहले मन के रावण को मारो।। घूम  रहे  हैं  पात्र  सभी   अब, लगे...