वेब पोर्टल में प्रकाशनार्थ
डा० भारती वर्मा बौड़ाई
देहरादून, उत्तराखंड
9759252537
#महाशिवरात्रि#
शिव को
अपनाना हो
जीवन में अपने
तो सर्वप्रथम उनकी
सरलता अपनाइए
जैसे हैं
जीवन में
वैसे ही बन कर
हर क्षेत्र में अपना
कर्तव्य निभाइए
आडंबर से
रहें दूर सदा
सबको अपना मान
उन्हें ही बस अपना
अलंकार बनाइए
सबके
हृदय में बस
सुख सारे बाँट कर
दुख समेट विषपायी
नीलकंठ बन जाइए
अहंकार
सारा छोड़ कर
मन के द्वंद्व भूल कर
सत्य के प्रकाश में
दमकते जाइए
उपवास हो
मनोयोग से
सत्य भक्ति भाव से
मन मंदिर में आज
शिवरात्रि मनाइए।
————————
डा० भारती वर्मा बौड़ाई
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें