देवानंद साहा"आनंद अमरपुरी"

.........चाहा है तुमको........


यूं ही नहीं   चाहा है तुमको ।
यूं ही नहीं सराहा है तुमको।।


मेरे दिल  के करीब  हो तुम ;
इसलिए  मनाया है  तुमको।।


बगैर  तेरे  मैं कुछ भी  नहीं ;
यह बात  बताया है तुमको।।


यूं तो  मिले थे  कई राह में ;
रब ने  मिलाया  है  तुमको।।


दोनों जीवन भर  रहें साथ ;
एहसास कराया है तुमको।।


सरगोशी पर ध्यान मत दो ;
कभी  फुटाया  है   तुमको।।


ये तो इकरार करो"आनंद";
कभी न रूठाया है तुमको।।


- देवानंद साहा"आनंद अमरपुरी"


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

दयानन्द त्रिपाठी निराला

पहले मन के रावण को मारो....... भले  राम  ने  विजय   है  पायी,  तथाकथित रावण से पहले मन के रावण को मारो।। घूम  रहे  हैं  पात्र  सभी   अब, लगे...