😄😄 - दिल्ली चुनाव - 😄😄
लेकर निकल पड़े सभी, तीर और तलवार।
इक-दूजे पर कर रहे, जोर-जोर से वार।
दिल्ली का दिल जीतने, लगा रहे सब जोर।
ख़ुद को सब साधू कहें, और गैर को चोर।
मुद्दे की न बात कभी, कीचड़ रहे उछाल।
एक नहीं सबका यही, देख रहे हैं हाल।
दिल्ली दिन-दिन हो रही,कहते हैं बदहाल।
फ़िक़्र नहीं उसकी उन्हें, बजा रहे बस गाल।
सोच-समझ कर आमजन, करें वहाँ मतदान।
दिल्ली किसके दिल बसी,करें प्रथम पहचान।
।।राजेंद्र रायपुरी।।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें