डॉ प्रतिभा कुमारी'पराशर'         हाजीपुर बिहार

जल जीवन हरियाली
एक गीत
16,11


जल से ही जीवन संभव है ,जीवन से संसार ।
हरियाली से इस धरती का , होता है शृंगार ।।


पंचतत्व में एक नीर है , बिल्कुल सत्य सुजान ।
इसके बिन जीवन - सागर तो ,भरता नहीं उफान ।।
जीवन रहे सुरक्षित सबका , करिये सोच विचार ।
हरियाली से.......



चलो बचाएँ हरियाली को ,पेड़ लगाएँ चार ।
इनसे मिलती है औषधियाँ , होता है उपचार ।।
अंत समय में लकड़ी ही तो , जोड़े सब परिवार ।
हरियाली से........।।



जल से धरती उर्वर होती , होता गेहूँ - धान ।
साग-पात के जैसे शोभे ,धरती का परिधान ।।
मिल जुलकर सब इसे बचाएँ ,जल जग का आधार ।
हरियाली से इस ......



पेड़ नहीं होंगे तो सोचो , कैसे लेंगे साँस ।
जलविहीन हो जाय धरती , नहीं बुझेगी प्यास ।।
फल- फूलों से भरी टोकरी , देंगे हम उपहार ।
हरियाली से ......


       
       डॉ प्रतिभा कुमारी'पराशर'
        हाजीपुर बिहार


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

दयानन्द त्रिपाठी निराला

पहले मन के रावण को मारो....... भले  राम  ने  विजय   है  पायी,  तथाकथित रावण से पहले मन के रावण को मारो।। घूम  रहे  हैं  पात्र  सभी   अब, लगे...