डॉ शिव शरण "अमल" बसंत

बसंत


मिटाए वेदना चित की,
उसे हम संत कहते है ।
कला जीने कि सिखलाए,
उसे सदग्रंथ कहते है ।।
कहीं पतझड़,कहीं मधुवन,
ये तो बस ऋतु प्रवर्तन है,
जान मुर्दे में जो फूके,
उसे बसंत कहते है ।।


डॉ शिव शरण "अमल"


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

दयानन्द त्रिपाठी निराला

पहले मन के रावण को मारो....... भले  राम  ने  विजय   है  पायी,  तथाकथित रावण से पहले मन के रावण को मारो।। घूम  रहे  हैं  पात्र  सभी   अब, लगे...