डॉ शिव शरण "अमल "

घर का प्रणाम ,परिवार का प्रणाम तुम्हे,
गांव,गली ,खेत,खलिहान,का प्रणाम है ।
राह में रुके नही,और फर्ज से भी डिगे नही ,
मरते हुए भी किया ध्वज को प्रणाम है ।
हौसले बुलन्द है ,शहादत के नाम आज,
रक्त वही धन्य आये देश के जो काम है ।
मातृ भू की आबरू में आँच नही आई जरा,
शौर्य के प्रतीक सारे राष्ट्र का प्रणाम है ।।


डॉ शिव शरण "अमल "


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

दयानन्द त्रिपाठी निराला

पहले मन के रावण को मारो....... भले  राम  ने  विजय   है  पायी,  तथाकथित रावण से पहले मन के रावण को मारो।। घूम  रहे  हैं  पात्र  सभी   अब, लगे...