*उत्साह,,,, पुरुषार्थ,,,,, विश्वास*
*हाइकु*
हीन भावना
बड़ी अवरोधक
कर सामना
कर्म शीलता
जीत का ये मंत्र है
ओ सफलता
आत्म विश्वास
प्रयास का साथ हो
बनोगे खास
न हो अक्षम
निराशा को हटाओ
बनो सक्षम
बन सबल
आंतरिक शक्ति है
देती संबल
मुफ्त चंदन
आलस्य का खजाना
घिस नंदन
ये पुरुषार्थ
छूना है आसमान
इसी से अर्थ
खोया उत्साह
फिर कुछ पाते न
केवल आह
आशा की ओर
हर सुबह भोर
आशा की डोर
सपने बुन
तभी पूर्ण होंगें वो
विश्वास चुन
उड़ान भर
मिलेगी ये मंज़िल
प्रयास कर
आत्म समीक्षा
परखो सब गुण
जीतो परीक्षा
*रचयिता।एस के कपूर*
*श्री हंस।बरेली*
मो 9897071046
8218685464
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें