*विविध हाइकु।।।।।*
पूर्ण उत्साह
यही है जीत मन्त्र
पूर्ण हो चाह
वाणी गहना
साफ स्पष्ट कहना
सुखी रहना
चलायमान
मन की सोच तीव्र
है गतिमान
मेरा तुम्हारा
एक ही संसार है
बहुत न्यारा
मेरा भारत
सारे जग से न्यारा
प्यारा भारत
कठिन काम
परिश्रम से हल
होता आसान
जीवन आशा
होता यदि विश्वास
दूर निराशा
*रचयिता।एस के कपूर*
*श्री हंस।बरेली।*
मो 9897071046
8218685464
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें