एस के कपूर* *श्री हंस।बरेली

*इश्क ,,,प्यार,,,,महोब्बत*
*हाइकु*


कितना प्यार
सितारों की गिनती
है बेशुमार


माने न दिल
यह रस्मे जग की
जाने न दिल


दुआ देते हैं
हमारी उम्र लगे
ये कहते हैं


ये प्रेम रोग
मिलन ही है दवा
न चाहें लोग


दिल के जख्म
तेरे पास ही तो है
ये मरहम


नहीं हो जुदा
जी कर भी जिये न
ए मेरे खुदा


हम सफर
बंधी जीवन डोर
हैं  हर दर


ये महोब्बत
हम साथ साथ हैं
एक रंगत


*रचयिता।एस के कपूर*
*श्री हंस।बरेली*
मो    9897071046
       8218685464


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

दयानन्द त्रिपाठी निराला

पहले मन के रावण को मारो....... भले  राम  ने  विजय   है  पायी,  तथाकथित रावण से पहले मन के रावण को मारो।। घूम  रहे  हैं  पात्र  सभी   अब, लगे...