*इश्क ,,,प्यार,,,,महोब्बत*
*हाइकु*
कितना प्यार
सितारों की गिनती
है बेशुमार
माने न दिल
यह रस्मे जग की
जाने न दिल
दुआ देते हैं
हमारी उम्र लगे
ये कहते हैं
ये प्रेम रोग
मिलन ही है दवा
न चाहें लोग
दिल के जख्म
तेरे पास ही तो है
ये मरहम
नहीं हो जुदा
जी कर भी जिये न
ए मेरे खुदा
हम सफर
बंधी जीवन डोर
हैं हर दर
ये महोब्बत
हम साथ साथ हैं
एक रंगत
*रचयिता।एस के कपूर*
*श्री हंस।बरेली*
मो 9897071046
8218685464
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें