*बस आदमी आज एक*
*इंसान हो।।।मुक्तक।।।*
आदमी की हर बात का
बस इत्मीनान हो।
इंसानियत ही बस आदमी
का ईमान हो।।
नहीं चाहिए खुदा सी सीरत
आज आदमी की।
बस आदमी आज एक
अच्छा इंसान हो।।
*रचयिता।एस के कपूर श्री हंस*
*बरेली*
मोबाइल
9897071046
8218685464
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें