*जादू सा असर दुआओं का ।*
*मुक्तक*
आँखों में भरकर जरा तुम
पानी तो लेकर जायो।
किसी के दर्द में तुम नई
जिंदगानी लेकर जायो।।
स्नेह और प्रेम तो निष्प्राण
में भी डाल देते हैं जान।
पास उसके जरा दुआओं
की कहानी लेकर जायो।।
*रचयिता।एस के कपूर श्री*
*हंस।बरेली।*
मो 9897071046
8218685464
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
अखिल विश्व काव्यरंगोली परिवार में आप का स्वागत है सीधे जुड़ने हेतु सम्पर्क करें 9919256950, 9450433511