हलधर जसवीर

कविता -किसान कवि 
---------------------------
मैं राही हूँ तूफानों का ,खुद अपनी राह बनाता हूँ ।
दुनियाँ अवरोध बिछाती है ,मैं ठोकर मार हटाता हूँ ।।


कांटों की तो परवाह नहीं ,पर फूलों से डर लगता है ।
मरुथल का तो मैं आदी हूँ ,रस गूलों से डर लगता है ।
आँधी की तेज हवायें तो ,मंजिल आसान बनाती है ।
अंगार साथ ले चलता हूँ ,पिघलाकर प्यास बुझाता हूँ ।
मैं राही हूँ तूफानों का ,खुद अपनी राह बनाता हूँ ।।1


है आँख मिचौली जीवन से ,सौ बार मरा फिर आया हूँ ।
मरघट का मैं वासिन्दा हूँ ,कुछ दिन उधार के लाया हूँ ।
है मौत सहेली सी मेरी ,जीवन से रार ठनी रहती ।
इस जन्म मरण के घेरे में ,मैं बार बार फस जाता हूँ ।
मैं राही हूँ तूफानों का ,खुद अपनी राह बनाता हूँ ।।2


पैरों में छाले ज्यों पड़ते ,पग की गति बढ़ती जाती है ।
चट्टानें आगे को बढ़कर ,पैरों को खुद सहलाती है ।
दिन का रस्ता दिखलाती है ,खुद नागिन सी काली रातें ।
अवरोधों को आधार बना ,मैं गीत राष्ट्र के गाता हूँ ।
मैं राही हूँ तूफ़ानों का ,खुद अपनी राह बनाता हूँ ।।3


सुख दुख सिक्के के पहलू हैं,तो इनका गम करना कैसा ।
ऊपर सबको खाली जाना ,तब साथ न जाएगा पैसा ।
छंदों में द्वंद्व बांधने को , हलधर "की कलम दौड़ती है ।
आशीष मिला धरती मां का,यूं गीत नए लिख  पाता हूं ।
मैं राही हूँ तूफ़ानों का ,खुद अपनी राह बनाता हूँ ।।4


हलधर -9897346173


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

दयानन्द त्रिपाठी निराला

पहले मन के रावण को मारो....... भले  राम  ने  विजय   है  पायी,  तथाकथित रावण से पहले मन के रावण को मारो।। घूम  रहे  हैं  पात्र  सभी   अब, लगे...