हरिओम "भारतीय"

दर्द किसानों का जो सह ले वो ही इक इंसान है l
धूप में तपते हैं जो दिनभर वो अपना सम्मान हैं l
वो जय जय जय जवान है,वो जय जय जय किसान है l


बंजर भूमि को बच्चों कि तरहा पाला करते हैं l
भूमि को अपनी मां कहते और उसको संभाला करते हैं l देश चलाने वाले क्या देश चलाने लायक हैं l
देश चलाने वाला देखो केवल एक किसान है l
वो जय जय जय जवान है,वो जय जय जय किसान है l


अधिकाधिक बेटे फ़ौज में हैं हाँ अपने इन्हीं किसानो के l मिट्टी कि सेवा कि ख़ातिर हाँ फूंक दिए अरमानों को l लेकिन परवाह नहीं उनकी न कोई पहचान है l
कहने को वो हैं किसान पर भारत के दिनमान हैं l
वो जय जय जय जवान है,वो जय जय जय किसान है l


लगा जी. एस. टी. से कुछ होगा उसमें भी वो ठगे गये l अपनों के संग रहे मगर वो अभिमन्यु सा फसे रहे l किसान योजना चलती हैं कितनी उनको मिल पाती हैं l माना कि क़र माफ़ किया उनका तो क्या कोई
अहसान है l
वो जय जय जय जवान है,वो जय जय जय किसान है l


                   हरिओम "भारतीय"


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

दयानन्द त्रिपाठी निराला

पहले मन के रावण को मारो....... भले  राम  ने  विजय   है  पायी,  तथाकथित रावण से पहले मन के रावण को मारो।। घूम  रहे  हैं  पात्र  सभी   अब, लगे...