जयपुर से - डॉ निशा माथुर
शुक्र है सुंदरता के प्रतीक, ये चमक धमक और इत्र
शुक्र है कुशाग्र बुद्धि, कुशल वक्ता और आकर्षक व्यक्तित्व
शुक्र आते है सभी ग्रहों में बीस वर्ष की महादशा लेकर
बेहद चमक लिए, शांत सौम्य से शुक्र है वैभव के प्रतीक।
तो आज मौका भी है और ये दस्तूर भी
मना लीजिये शुक्र को ,आज शुक्र है भरपूर भी।
शुक्र के शुक्रवार का आज शुकराना। सुबह का सादर प्रणाम,आदाब आप सभी को नजराना
नमस्ते जयपुर से - डॉ निशा माथुर🙏😃
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें