भरत नायक "बाबूजी" लोहरसिंह, रायगढ़(छ.ग.

पुलवामा हमले पर लिखी तत्कालीन रचना


*"पुलवामा न भुलाना है"*
(ताटंक छंद गीत)
..................................
विधान-१६+१४=३०मात्रा प्रतिपद, पदांत SSS, दो दो पद तुकबंदी।
..................................
*सन् उन्नीस चौदह फरवरी,
"पुलवामा न भुलाना है" ।
नापाक पाक की करनी का,
सच जग को दिखलाना है।।


*शेरों को श्वानों ने काटा,
बदला हमें चुकाना है।
छल से छलनी करते हैं जो,
नर्क उन्हें पहुँचाना है।।
शहीद चवालीस के बदले,
पापी सहस गिराना है।
नापाक...................।।


*छल से उछल रहे छलियों को,
नाकों चने चबाना है।
पाक कहीं फिर डंक न मारे,
उसको धूल चटाना है।।
झंडा गाड़ पाक में उसके,
साहस आज दिखाना है।
नापाक...................।।


*छुपे हुए गद्दार देश में,
उनको मार भगाना है।
आस्तीन पले साँपों का भी,
हर फन कुचला जाना है।।
भूत लात का बात न माने,
इनको सबक सिखाना है।
नापाक....................।।


*माँ-ममता सिंदूर मांग का,
राखी को न भुलाना है।
बना बहाने कब तक कितने, 
बच्चों को बहलाना है??
खुशियों में जो आग लगाते,
उनको आज जलाना है।
नापाक..................।।


*जैसा को तैसा ही देंगे,
और न धोखा खाना है।
चुन चुनकर पापों के अड्डे,
भेज मिराज उड़ाना है।।
अब आतंकी आकाओं को,
गिन गिन मार गिराना है।
नापाक..................।।


*हे भारत के वीरों जागो,
ऋण देश का चुकाना है।
बजा गगनभेदी रणभेरी,
पौरुष निज दिखलाना है।। 
अब तो आतंकी शोणित से,                    
धरती को नहलाना है।
नापाक...................।।
.................................
भरत नायक "बाबूजी"
लोहरसिंह, रायगढ़(छ.ग.)
.................................


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

दयानन्द त्रिपाठी निराला

पहले मन के रावण को मारो....... भले  राम  ने  विजय   है  पायी,  तथाकथित रावण से पहले मन के रावण को मारो।। घूम  रहे  हैं  पात्र  सभी   अब, लगे...