हे मां शारदे
**********
हे मां वीणा धारणी
विद्या विनय दायिनी
हे मनीषिणी,
हमें विचार का अभियान दे।
योग्य पुत्र बन सकें,
स्वभिमान का दान दे ,
चित्त में शुचिता भरो,
कर्म में सत्कर्म दो।
हे मां शारदे,
वाणी में मधुरता दे
हृदय में पवित्रता दे,
हे देवी तू प्रज्ञामयी,
मैं प्रणाम कर रहा तुम्हें।
*******************
कालिका प्रसाद सेमवाल
मानस सदन अपर बाजार
रूद्रप्रयाग उत्तराखंड
पिनकोड 246171
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें