"नई दिल्ली में काव्य मंजरी साहित्यिक समूह का भव्य चतुर्थ वार्षिक महोत्सव "फुलवारी" सम्पन्न"
रविवार, 2 फरवरी 2020 को गांधी शांति प्रतिष्ठान, नई दिल्ली में काव्य मंजरी साहित्यिक समूह ने अपना चतुर्थ वार्षिक महोत्सव "फुलवारी" मनाया।
इस अवसर पर -श्रीमती निशा"अतुल्य" को सर्वश्रेष्ठ सक्रिय रचना कार के सम्मान से सम्मानित किया गया ।आप उत्तराखण्ड प्रान्त की प्रभारी हैं और नवरात्रों में नौ दिन नौ दुर्गा की अलग अलग स्तुति दे कर माता की चुनरी से सुशोभित हुई ।
इस भव्य समारोह में समूह के पहले साझा काव्य संग्रह "काव्य मञ्जरी" का लोकार्पण हुआ जिसकी मुख्य संपादिका डॉ नीरजा मेहता 'कमलिनी' जी हैं। कार्यक्रम का प्रारंभ पदमा शर्मा 'आँचल' ने गणेश वंदना से किया। नेहा शर्मा 'नेह' ने आयोजन के "फुलवारी" नाम की सार्थकता बताई। तत्पश्चात दीप प्रज्वलन के बाद सुमधुर स्वर में डॉ स्वदेश मल्होत्रा 'रश्मि' ने सरस्वती वंदना गाई। समूह की संस्थापिका एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष गाज़ियाबाद से डॉ नीरजा मेहता 'कमलिनी' ने शॉल, मोमेंटो एवं मोती की माला पहनाकर अतिथियों को सम्मानित किया। समूह के प्रमुख अतिथियों श्री सुभाष चन्दर जी (वरिष्ठ व्यंग्यकार एवं आलोचक) ; श्री चन्द्रमणि ब्रह्मदत्त जी (संस्थापक,चेयरमैन इंद्रप्रस्थ लिटरेचर फेस्टिवल ; अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष नारायणी साहित्य अकादमी) ; डॉ तारा गुप्ता जी (गीतकार, गज़लकार , गान्धर्व निकेतन) ; सुश्री नीतू सिंह राय जी (राष्ट्रीय महासचिव, महिला काव्य मंच) ; श्री रामकिशोर उपाध्याय जी (अध्यक्ष, युवा उत्कर्ष साहित्यिक मंच न्यास) ; श्री ओम प्रकाश प्रजापति जी (संस्थापक एवं संपादक ट्रू मीडिया, देहली) ; सुश्री संतोष गर्ग जी (राष्ट्रीय कवि संगम, इकाई चंडीगढ़ की अध्यक्षा; अखिल भारतीय साहित्य परिषद, इकाई पंचकुला की सरंक्षक; मोहाली चंडीगढ़ में प्रेरणा सहायता सोसाइटी, एन जी ओ की उपाध्यक्ष) ; श्री अनिल शर्मा 'चिंतित' जी (इनकम टैक्स अफसर, राष्ट्रीय कवि संगम, इकाई चंडीगढ़ तथा अखिल भारतीय साहित्य परिषद, इकाई पंचकुला के महासचिव) ; दिलदार देहलवी जी (अधिवक्ता, लेखक, कवि, गज़लकार) के अनमोल वक्तव्य से सभी लाभान्वित हुए। अपने स्वागत भाषण में समूह के रजिस्टर्ड होने की घोषणा करते हुए संस्थापिका एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ नीरजा मेहता 'कमलिनी' ने नेहा शर्मा 'नेह' को उपाध्यक्ष एवं पदमा शर्मा 'आँचल' को महासचिव नियुक्त करते हुए उनको पुष्पहार पहनाकर उनका स्वागत किया। महासचिव पदमा शर्मा 'आँचल' ने समूह की जानकारी दी और उपाध्यक्ष नेहा शर्मा 'नेह' ने साझा काव्य संग्रह की समालोचना प्रस्तुत की।
इस अवसर पर 9 एकल पुस्तकों का भी विमोचन हुआ और सभी को शॉल, स्मृति चिन्ह, प्रशस्ति-पत्र देकर "साहित्य सारथी सम्मान" से सम्मानित किया गया---देहरादून से सुश्री नीरू नैय्यर (नीलोफ़र) का काव्य संग्रह "भाव तरंगिनी" ; अयोध्या से डॉ स्वदेश मल्होत्रा 'रश्मि' के गीत संग्रह 'सुधियों के आंचल में', नोएडा से सुश्री किरण मिश्रा 'स्वयंसिद्धा' के काव्य संग्रह "शुगर फ्री सी ज़िंदगी" ; चंडीगढ़ से श्री मुरारी लाल अरोड़ा 'आज़ाद' के कविता एवं गीत संकलन "मोहब्बत करते रहना" ; चमोली उत्तराखण्ड से सुश्री शशि देवली का गज़ल संग्रह "इश्क़ से राब्ता" ; नोएडा से डॉ मीनाक्षी सुकुमारन का काव्य संग्रह "निबौरी" ; अलीपुर पश्चिम बंगाल से सुश्री पदमा शर्मा 'आँचल' का संस्मरण संग्रह "अतीत के पन्ने" ; मोहाली पंजाब से सुश्री नेहा शर्मा 'नेह' का कहानी संग्रह "स्नेह-पथ" ; गाज़ियाबाद से डॉ नीरजा मेहता 'कमलिनी' का कहानी संग्रह "अधूरी कहानी" का लोकार्पण हुआ।
ये कार्यक्रम प्रातः 10 बजे से रात्रि 8 बजे तक तीन सत्रों (प्रथम सत्र--"प्रेरणा" में विमोचन एवं वक्तव्य ; द्वितीय सत्र--"वंदन अभिनंदन" में सम्मान समारोह ; तृतीय सत्र--"रस वृष्टि" में काव्य पाठ) में आयोजित हुआ। इस कार्यक्रम का संचालन मोहाली पंजाब से आईं समूह की उपाध्यक्ष सुश्री नेहा शर्मा 'नेह' तथा अलीपुर पश्चिम बंगाल से आईं समूह की महासचिव सुश्री पदमा शर्मा 'आँचल' ने किया। इस अवसर पर साझा संग्रह से जुड़े सभी 35 रचनाकारों को स्टोल, मोती की माला, स्मृति चिन्ह और प्रशस्ति-पत्र देकर "साहित्य सेवी सम्मान" से सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त 8 विशिष्ट सम्मान दिए गए---साहित्य के क्षेत्र में नोएडा से डॉ आभा नागर जी को वरिष्ठ साहित्यकार सम्मान, साहिबाबाद से भूपेंद्र राघव जी को गीत गौरव सम्मान, दिल्ली से श्री केदार नाथ शब्द मसीहा जी को शब्द साधक सम्मान दिया गया। पुस्तक 'परिणीता प्रेम' के लिए नोएडा से सुश्री किरण मिश्रा 'स्वयंसिद्धा' को भाव प्रणेता सम्मान ; सामाजिक क्षेत्र में भागलपुर से सुश्री सुमन सोनी को समाज सारथी सम्मान ; शिक्षा के क्षेत्र में देहरादून से सुश्री मीनाक्षी दीक्षित को प्रेरक सम्मान ; चित्रकला में नागपुर से सुश्री प्रीति हर्ष को उत्कृष्ट चितेरा सम्मान ; संगीत के लिए नोएडा से सुश्री स्तुति मेहता को भाव-भंगिमा सम्मान से सम्मानित किया गया।
इसके अतिरिक्त समूह में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं और आयोजनों के विजेताओं को सम्मानित किया गया---वाद-विवाद प्रतियोगिता सम्मान, मासिक प्रतियोगिता सम्मान, हिंदी दिवस पर आयोजित ऑनलाइन काव्य गोष्ठी सम्मान, श्रेष्ठ रचनाकार सम्मान, श्रेष्ठ समीक्षक सम्मान, सक्रिय रचनाकार सम्मान, तकनीकी सहयोग सम्मान, नवरात्र आयोजन सम्मान, काव्य मंजरी सम्मान, प्रभारी सम्मान, संचालिका सम्मान से समूह के रचनाकारों को सम्मानित कर उत्साहवर्धन किया गया। प्रतियोगिताओं के विजेताओं को ट्रॉफी, मेडल दिया गया, श्रेष्ठ एवं सक्रिय रचनाकारों को सैश, मुकुट एवं ट्रॉफी से सम्मानित किया गया, नवरात्र आयोजन के विजेताओं को माता की चुनरी ओढ़ाई गई, प्रभारियों को उनके छाया चित्र लगे मग दिए गए, तकनीकी सहयोगी को साड़ी और मैडल दिया गया, काव्य मंजरी सम्मान के लिए स्टोल और प्रशस्ति-पत्र पत्र दिया गया और संचालिकाओं को स्टोल, ट्रॉफी और प्रशस्ति-पत्र दे कर सम्मानित किया गया।
समूह की संस्थापिका एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ नीरजा मेहता 'कमलिनी' को समूह की ओर से पगड़ी पहनाकर, शॉल ओढ़ाकर, ट्रॉफी और अभिनंदन पत्र देकर "राजमाता" उपाधि से सम्मानित किया गया।
समूह की प्रभारी नोएडा की रेखा गुप्ता जी ने सभी आगन्तुकों को चंदन का टीका लगाकर और मिश्री देकर स्वागत किया। पूरे आयोजन के प्रमुख मोहाली पंजाब से आये श्री रंजन मगोत्रा जी ने सभी का स्वागत किया एवं सारे आयोजन की व्यवस्था देखी। समूह के विभिन्न प्रदेशों के सभी प्रभारियों (रंजन मगोत्रा, रेखा गुप्ता, नीरू नैय्यर (नीलोफ़र), कात्यायनी उपाध्याय 'कीर्ति', स्वदेश मल्होत्रा 'रश्मि', मीनाक्षी सुकुमारन, निशा गुप्ता, सीमा गर्ग 'मंजरी', अनुपमा सक्सेना 'अनुपम', प्रतिभा गुप्ता, विनीता बाडमेरा, विजय कनौजिया) ने आयोजन के समस्त कार्यभार को संभालकर आयोजन को शीर्ष पर पहुंचा दिया। चार वर्ष पूर्व 29 जनवरी 2016 को व्हाट्सअप पर इस समूह की स्थापना की गई। तब से निरन्तर सृजन में सक्रिय इस समूह ने ये अपना पहला भव्य कार्यक्रम किया जिसकी सभी ने भूरि-भूरि प्रशंसा की।
समूह के रचनाकारों द्वारा सुंदर काव्य पाठ किया गया जिसकी रिकॉर्डिंग ट्रू मीडिया द्वारा की गई जो शीघ्र ही यू-ट्यूब पर आप सब सुन व देख सकेंगे। काव्य पाठ करने वाले सभी कवि/कवियित्रियों को "साहित्य मञ्जरी सम्मान" से नवाज़ा गया। अंत में समूह की संस्थापिका एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ नीरजा मेहता 'कमलिनी' ने सभी का आभार प्रकट किया और राष्ट्र गान के बाद कार्यक्रम की समाप्ति हुई।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें