काव्य रँगोली नेह सनेह ऑनलाइन प्रतियोगिता परिणाम 2020

नेह -सनेह प्रतियोगिता में प्रविष्ट सभी रचनाओं के गहन अवलोकन के बाद, रँगोली टीम द्वारा चयनित रचनाकारों की सूची के गहन अध्यन के उपरांत आदरणीय कवि समाजसेवी विक्रम कुमार जी निवासी वैशाली बिहार द्वारा दस सम्माननीय रचनाकारों की एक सूची तैयार की गयी है । चूंकि, प्राप्त रचनाओं में अधिकांश रचनाएं त्रुटिपूर्ण एवं मात्रादोष युक्त पाईं गईं । इस लिए उन रचनाओं को नजर अंदाज कर दिया गया है । परन्तु उनमें सारगर्भित रचनाओं का समावेशन भी देखने को मिला । वैसे रचनाकार जिनकी रचनाएं सारगर्भित, संदेशपरक एवं भावपूर्ण थीं तथा जिनमें कोई त्रुटि न थी , वैसे शीर्ष दस लोगों की रचनाएं निम्नांकित हैं हमारा उद्देश्य शुद्ध लेखन का है अतः पुरस्कृत होना न होना प्रतिष्ठा से न जोड़कर अच्छा टंकण त्रुटि से मुक्त लेख का प्रयास करे- 
मुख्य निर्णायक
कवि विक्रम कुमार
 वैशाली बिहार 
मो0 +919709340990
काव्य रँगोली टीम-----
1. डॉ . शोभा दीक्षित " भावना"
2. भरत नायक " बाबूजी"
3. सुरेश चंद्र "सर्वहारा"
4. नीलम मुकेश वर्मा 
5. सुरेंद्र पाल मिश्र पूर्व निदेशक ati कानपुर
6. चंद्रपाल सिंह
7. अभिजित त्रिपाठी
8. अनामिका श्रुति सिंह
9. विजय कनौजिया
10. सीमा शुक्ला अयोध्या


 


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

दयानन्द त्रिपाठी निराला

पहले मन के रावण को मारो....... भले  राम  ने  विजय   है  पायी,  तथाकथित रावण से पहले मन के रावण को मारो।। घूम  रहे  हैं  पात्र  सभी   अब, लगे...