🧕 *माँ*🧕
(मनहरण घनाक्षरी)
""""""""""'""""""""""'"""
माँ तेरे आँसू की मोती,
मेरे नैनो को भिगोती,
करूँ मैं दीप आरती,
शरण में लीजिए।
🙏🏼🧕
तू भारी बोझ उठाती,
फिर भी नहीं थकती,
बच्चों के साथ रहती,
माँ दुलार दीजिए।
🧕🌸
माँ मेरे पास रहना,
गरीबी भी तू सहना,
गलती हो तो कहना,
सेवा मौका दीजिए।
💐🧕
खुश तेरी बदोलत,
प्रभु दे दे मोहलत,
रहे सब सलामत,
आशिर्वाद दीजिए।
🙏🏼
*******
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें