दी हमने महोबत की सदा जान लीजीये
दिल ये किया तुमको अता जान लीजीये
डालेंगे जमाने में नये दौर की बुनियाद
रौशन करेंगे असी जिया जान लीजीये
मानेगें तेरी हम बात तेरा हुकम चलेगा
हम दिलसे निभायेंगे वफा जान लीजीये
सर करलेंगे मिलके अधुरे सभी सपने
तदबिर से बदलेंगे फजा जान लीजीये
रंग लायेगी मासूम इबादत ये हमारी
कबुल होगी अपनी दुवा जान लीजीये
मासूम मोडासवी
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें