क्या दिलमे है ये बात बताइ नहीं जाती
बस इतनी हकिकत भी जताइ नही जाती
अब तेरे सीवा किससे निभायेंगे वफा हम
धडकन जो मेरे दिल की सुनाइ नहीं जाती
युं छाये से रहते हो खयालों मे मेरे तुम
हमसे तो अब ये बात छुपाई नही जाती
इक तुम हो जमाने मे हमे अपने लगे हो
चाहत है ये अयसी जो दबाई नही जाती
मासूम हमें आज नजर अंदाज किया है
दिलसे हमारे उसकी खुदाई नही जाती
मासूम मोडासवी
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें