मत्त सवैया
तन मन सब पावन तुलसी सम, अधरन से रस धार बहाती।
इस हिय को प्रिय लगती हैं वो, नयनन को भी बहुत सुहाती।
वो प्यार पगी बातें करके, इस मरु उर पर जल बरसाती।
हिरनी सम बल ख़ाकर चलती, मुँह ढककर के मृदु मुस्काती।
अवनीश त्रिवेदी "अभय"
"काव्य रंगोली परिवार से देश-विदेश के कलमकार जुड़े हुए हैं जो अपनी स्वयं की लिखी हुई रचनाओं में कविता/कहानी/दोहा/छन्द आदि को व्हाट्स ऐप और अन्य सोशल साइट्स के माध्यम से प्रकाशन हेतु प्रेषित करते हैं। उन कलमकारों के द्वारा भेजी गयी रचनाएं काव्य रंगोली के पोर्टल/वेब पेज पर प्रकाशित की जाती हैं उससे सम्बन्धित किसी भी प्रकार का कोई विवाद होता है तो उसकी पूरी जिम्मेदारी उस कलमकार की होगी। जिससे काव्य रंगोली परिवार/एडमिन का किसी भी प्रकार से कोई लेना-देना नहीं है न कभी होगा।" सादर धन्यवाद।
पहले मन के रावण को मारो....... भले राम ने विजय है पायी, तथाकथित रावण से पहले मन के रावण को मारो।। घूम रहे हैं पात्र सभी अब, लगे...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें