मुरारि पचलंगिया

 


गीत
-----
कह देती हैं भीगी पलकें,
दिल  की  सारी  पीर ।।
~~~~~
जब से तुम इस घर में आई,
कभी  न  पाया  चैन ।
दिन कटता है  आहें  भरते,
रोते  कटती  रैन  ।।
देख  रही  मैं  चेहरा  तेरा,
बहुत अधिक गम्भीर ।
कह देती हैं  भीगी पलकें ... ...


चमका करता था यह चेहरा,
आज  नहीं  है  ओज ।
सब कुछ बता रहा है मुखड़ा,
क्या  करनी  है  खोज ।।
देख - देख  हालात  तुम्हारे,
मैं  हूँ  बहुत  अधीर ।
कह  देती हैं भीगी पलकें ... ...


बात मान तू सखी सयानी,
तज दे  ये घर  द्वार ।
ये जीवन अनमोल बहुत है,
कर  तू  इससे प्यार ।।
बदल चुकी है चाल समय की,
बदलेगी  तकदीर ।
कह देती है  भीगी पलकें ... ...
~~~~~~~~~
मुरारि पचलंगिया


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

दयानन्द त्रिपाठी निराला

पहले मन के रावण को मारो....... भले  राम  ने  विजय   है  पायी,  तथाकथित रावण से पहले मन के रावण को मारो।। घूम  रहे  हैं  पात्र  सभी   अब, लगे...