नमस्ते जयपुर से-- डॉ निशा माथुर

हो जाये जादू की झप्पी मम्मा को उसकी ममता के नाम पर
पिता को भी दीजिये जादू की झप्पी उनके त्याग के नाम पर 
हमारे घर के बुजुर्ग,घर के छोटे बच्चे, भाई और बहन सभी को
गले लगाके हैप्पी कीजिये सबको आज जादू की झप्पी के नाम पर!!
......................
तो आज इस झप्पी डे को मनाइए अपने अपनों के संग।
मोहब्बतों का दिन ऐसे ही रंग जाइये वैलेंटाइन के रंग।



  • कुछ तो, कुछ लोगों को ,कुछ न कुछ कड़वा लगेगा।
    लेकिन मेरा ये संदेश तो हमेशा सामाजिक हित में ही रहेगा।😃👌इसी शुभकामनाओं के साथ🙏🙏🙏🙏💐💐💐💐🍫🍫🍫🍫🌹🌹🌹🌹
    नमस्ते जयपुर से-- डॉ निशा माथुर🙏😃


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

दयानन्द त्रिपाठी निराला

पहले मन के रावण को मारो....... भले  राम  ने  विजय   है  पायी,  तथाकथित रावण से पहले मन के रावण को मारो।। घूम  रहे  हैं  पात्र  सभी   अब, लगे...