नमस्ते जयपुर से-- डॉ निशा माथुर🙏🍫 हैप्पी चॉकलेट डे

आज कुछ मीठा हो जाये तो चॉकलेट के संग हो जाये।
इस वैलेंटाइन पर मस्त फागुन की भी भांग मिलाएं ।
कुछ आप खाएं, कुछ खिलाएं और कुछ हम खायें।
मौसम का दस्तूर हुआ है, अपनों संग मस्त मलंग हो जाएं।
..................................
तो आज इस चोकलेट डे पर कुछ न कुछ तो बनता है
अपने अपनों को गिफ्ट में एक चॉकलेट तो बनता  है।


आप आज अपने अपनों को जरूर से चॉकलेट तो गिफ्ट करेंगे ही इसी शुभकामनाओं के साथ🙏🙏🙏🙏🙏🌹🌹🌹🌹🍫🍫🍫🍫💐💐💐💐🍫🍫🍫🍫
नमस्ते जयपुर से-- डॉ निशा माथुर🙏🍫 हैप्पी चॉकलेट डे🍫


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

दयानन्द त्रिपाठी निराला

पहले मन के रावण को मारो....... भले  राम  ने  विजय   है  पायी,  तथाकथित रावण से पहले मन के रावण को मारो।। घूम  रहे  हैं  पात्र  सभी   अब, लगे...