नमस्ते जयपुर से- डॉ निशा माथुर

आज चूम लूं में इस धरा को  जिसपे में पली बढ़ी।
तिरंगे को भी चूम लूं, की ये है मेरा वतन मेरी जमीं।
जिस पर हम हर पल, हर घड़ी शिद्दत से करते है मान
वक़्त पड़े तो हम दुनियां को दिखा दें के सबसे पहले हिंदुस्तान।


तो आजके दिन पर दिखा दीजिये की मोहब्बत से बड़ा है देश।
प्रेम,प्यार,परिवार से के साथ है मेरा भारत देश।


आपका आज का दिन मोहब्बतों में बीते।
कुछ कह के बीते कुछ अनकहा ही बीते।
इसी शुभकामनाओं के साथ🙏🙏🙏🙏💐💐💐💐🌹🌹🌹🌹🍫🍫🍫🍫
नमस्ते जयपुर से- डॉ निशा माथुर🙏🍫


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

दयानन्द त्रिपाठी निराला

पहले मन के रावण को मारो....... भले  राम  ने  विजय   है  पायी,  तथाकथित रावण से पहले मन के रावण को मारो।। घूम  रहे  हैं  पात्र  सभी   अब, लगे...