नूतन लाल साहू

मोर छत्तीसगढ़
शुद्ध और चमकदार है
कोमल सेमल पुष्प की तरह
मुलायम है,वह चिकनी है
प्यार देता है, दुर तक उड़ कर
मोर छत्तीसगढ़,मोर छत्तीसगढ़
चूल्हा म आगी सुलगा के
भौजी जाय पनिया
अइ सने तो होथे संगी
मोर गांव म बिहनिया
शुद्ध और चमकदार है
कोमल सेमल पुष्प की तरह
मुलायम है,वह चिकनी है
प्यार देता हैं,दुर तक उड़ कर
मोर छत्तीसगढ़,मोर छत्तीसगढ़
सुबह की ओस,की तरह
पवित्रता है,छत्तीसगढ़ की
छत्तीसगढ़ की,पंखुड़ियां भरी है
शुभ्र भावनाओ, से ओत प्रोत
शुद्ध और चमकदार है
कोमल सेमल, पुष्प की तरह
मुलायम है,वह चिकनी है
प्यार देता है,दुर तक उड़ कर
मोर छत्तीसगढ़,मोर छत्तीसगढ़
पहाटिया काहय, ढ़ीलो ढ़ीलो
खोर म चिचियावत हे
धवरी,टिकली, बलही गईया ल
दईहान बर,बलावत हे
शुद्ध और चमकदार है
कोमल सेमल,पुष्प की तरह
मुलायम है वह,चिकनी है
प्यार देता है,दुर तक उड़ कर
मोर छत्तीसगढ़,मोर छत्तीसगढ़
नूतन लाल साहू


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

दयानन्द त्रिपाठी निराला

पहले मन के रावण को मारो....... भले  राम  ने  विजय   है  पायी,  तथाकथित रावण से पहले मन के रावण को मारो।। घूम  रहे  हैं  पात्र  सभी   अब, लगे...