नूतन लाल साहू

ओम जय जगदीश हरे
नया साल या पर्व आते ही
शुरू हो जाता है
एस एम एस द्वारा
बधाई देने का सिलसिला
पता नही उसे सामने वाला
पढ़ा या नहीं पढ़ा
कई अजीबो गरीब
संदेश आए,पढ़कर चकराए
पर मोबाईल,कंपनी की जेब भरे
ओम जय जगदीश हरे
अपुन के पास
कुछ संदेश आया
एक डाक्टर मित्र ने फरमाया
नए साल में,खांसी जुकाम नहीं
कोरोना से भी बढ़कर
बीमारी आयेगा
मरीज जिये अथवा मरे
अपुन की जेब भरे
ओम जय जगदीश हरे
एक वकील साहब ने
मैसेज किया
नये साल में भाईचारा
भाड़ में जाए
मुजरिम तख्त की आड़ में आए
मुकदमा जीते चाहे हारे
नोट मिल जाए, खरे खरे
ओम जय जगदीश हरे
एक पुलिस वाले का
मैसेज आया
नये साल में चोरी हो या डकैती हो
झगड़ा हो या फसाद हो
मामला चाहे, जो भी हो
अपुन की जेब भरे
ओम जय जगदीश हरे
नया साल या पर्व आते ही
शुरू हो जाता है
एस एम एस द्वारा
बधाई देने का सिलसिला
पता नही उसे,सामने वाला
पढ़ा या नहीं पढ़ा
मोबाईल कंपनी की जेब भरे
ओम जय जगदीश हरे
नूतन लाल साहू


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

दयानन्द त्रिपाठी निराला

पहले मन के रावण को मारो....... भले  राम  ने  विजय   है  पायी,  तथाकथित रावण से पहले मन के रावण को मारो।। घूम  रहे  हैं  पात्र  सभी   अब, लगे...