नूतन लाल साहू

बेटी की बिदाई
मत रो माता,क्यों रोती है
बेटी तो पराया धन होती है
चाहे धनी हो,चाहे हो निर्धन
वो तो अंगना का,तुलसी होती है
दुनिया के विधि को,विधि ने बनाई है
सच्चाई के राहो में,कांटे तो स्वाभाविक है
कहीं पर सुलह है,तो कहीं पर लड़ाई
हर धर,हर महल की यही है कहानी
मत रो माता,क्यों रोती है
बेटी तो पराया,धन होती है
किसी को शुली मिली है तो
किसी को मिली है रजाई
तो किसी को तो सिर्फ
सूखी रोटी ही मिली है
जीवन के हर मोड़ पर
संघर्ष में ही है भलाई
किसी को मिली है,मक्खन मलाई
मत रो माता,क्यों रोती है
बेटी तो पराया धन होती है
याद कर माता, तू भी तो बेटी है
दुल्हन बनकर,पराया घर आई है
कभी अपनी मुस्कुराहट से तो
कभी अपनी आंसुओ की धारा से
परिवार की बगिया को महकाई है
अपने बेटी की,सपनों को भुल मत जाना
साक्षात नहीं तो क्या हुआ
उनके सपनों में कभी कभी आना
अपने कलेजे के टुकड़े को
हर मुश्किल में राह दिखाना
झूठी शान की इस दुनिया में
सच्चाई से चलना सिखाना
मत रो माता, क्यों रोती है
बेटी तो पराया धन होती है
चाहे धनी हो,चाहे हो निर्धन
वो तो अंगना का तुलसी होती है
नूतन लाल साहू


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

दयानन्द त्रिपाठी निराला

पहले मन के रावण को मारो....... भले  राम  ने  विजय   है  पायी,  तथाकथित रावण से पहले मन के रावण को मारो।। घूम  रहे  हैं  पात्र  सभी   अब, लगे...