नूतन लाल साहू सलाह जग में,अनमोल बनना है तो

सलाह
जग में,अनमोल बनना है तो
गुरु के शरण में,जाना ही पड़ेगा
पद धन बल,काम न आयेगी
विद्यार्थी बनकर रहना ही पड़ेगा
ढाई अक्षर का,शब्द प्रेम है
मानव जीवन का है,अनमोल रतन
सदाचार ही, वो सीढ़ी है
जो व्यक्ति को, बनाता है अमर
जग में अनमोल, बनना है तो
गुरु के शरण में,जाना ही पड़ेगा
पद धन बल,काम न आयेगी
विद्यार्थी बनकर,रहना ही पड़ेगा
चाहे कथा बन,चाहे कहानी बन
चाहे ज्ञानी बन,चाहे विज्ञानी बन
चाहे हिन्दू बन,चाहे मुस्लिम बन
चाहे गरीबों का,राशन कार्ड बन
जग में अनमोल बनना है तो
गुरु के शरण में,जाना ही पड़ेगा
पद धन बल,काम न आयेगी
विद्यार्थी बनकर,रहना ही पड़ेगा
अनेक जातियों की,फूलों से
पुष्पित है,जग की बगिया सारी
सभी जातियों का,तू सम्मान कर
वीर शहीदों की,इतिहास पढ़कर
कोई भूल न पाये,ऐसा नेक काम कर
जग में अनमोल,बनना है तो
गुरु के शरण में,जाना ही पड़ेगा
पद धन बल,काम न आयेगी
विद्यार्थी बनकर,रहना ही पड़ेगा
मत सोच की तेरा,
सपना क्यों पूरा नहीं होता
हिम्मत वालो का इरादा
कभी अधूरा नहीं होता
जिस इंसान के कर्म
अच्छे होते है
उसके जीवन में
कभी अंधेरा नहीं होता
नूतन लाल साहू


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

दयानन्द त्रिपाठी निराला

पहले मन के रावण को मारो....... भले  राम  ने  विजय   है  पायी,  तथाकथित रावण से पहले मन के रावण को मारो।। घूम  रहे  हैं  पात्र  सभी   अब, लगे...