नूतन लाल साहू

गुमशुदा की तलाश
सुनहरा पर्यावरण
कहीं गुम हो गया है
उनकी याद में
मेरी आंखो की नींद
हराम हो गया है
मेरा हंसना और मुस्कुराना
बहुत कुछ कम हो गया है
मेरा मन उदास है
गुमशुदा की तलाश है
झील खामोश है
घायल है समुन्दर
तालाब और नदी
मौत की हवाये,आने लगी है
अकाल, बाढ़,भूकंप
तूफान,हत्यारी गैस सब
हमारी पालकी को कंधों पर
लिये चल रही है
सुनहरा पर्यावरण
कहीं गुम हो गया है
गुमशुदा की तलाश है
जिसका नाम हिंदुस्तान है
पर्यावरण के दुश्मनों के कारण
बदनाम है
जिनका कोई ध्येय नहीं है
जिनका कोई उद्देश्य नहीं है
रामायण और गीता से
जिन्हे लगाव नहीं है
पर्यावरण के दुश्मनों ने
सुख और चैन को
चुल्लू भर पानी में डूबो दी
एक पूरी की पूरी सदी
सुनहरा पर्यावरण
कहीं गुम हो गया है
गुमशुदा की तलाश है
नूतन लाल साहू


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

दयानन्द त्रिपाठी निराला

पहले मन के रावण को मारो....... भले  राम  ने  विजय   है  पायी,  तथाकथित रावण से पहले मन के रावण को मारो।। घूम  रहे  हैं  पात्र  सभी   अब, लगे...