पुलवामा के शहीदों को श्रद्धांजलि स्वरूप..........🌹🇮🇳
🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳
प्यार भरा दिल हम रखते हैं,सबको अपना माने।
अपनों की खातिर जीना तो, मरना भी हम जाने।
गद्दारों की ओछी हरकत,भर देती है ज्वाला,
उनको देने को प्रतिउत्तर बनते हैं परवाने।।
निहत्थे निर्दोष सैनिकों पर, था बम यूँ बरसाया,
पुलवामा को याद कर रहे,आज सभी पैमाने।।
प्रेम भरा दिन याद कराता, प्रेमी सभी शहीदों का ,
भारत माँ की गोद में सोए,लाल कई मस्ताने।।
एक वर्ष बीता है कैसे, उनके घर जा पूछो,
बेवा, बच्चे,माँ, की पीड़ा, समझो तो अनजाने।।
देश की रक्षा की खातिर, सीमा पर बैठे हैं,
उनकी जां को दाँव लगाकर, हम गाते हैं गाने।।
भूल भला कैसे सकते हैं, भारत माँ के वीरों,
गाथा वीरों की कहती यह,कीमत को पहचाने ।।
🌹
एक फूल बस उन शहीद के, नाम धरा पर रख दो,
वेलेन्टाइन डे उनका मधु, हो देश के जो दिवाने।।
*मधु शंखधर स्वतंत्र*
*प्रयागराज*
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें