ऑनलाइन कवि सम्मेलन
अररिया, बिहार
हिंदी साहित्य अंचल मंच अररिया, बिहार के तत्वाधान में आयोजित साप्ताहिक कवि सम्मेलन में लगभग 200 कवियों ने भाग लिये इसमें 15 कवियों ने सर्वश्रेष्ठ रचना सृजन किये, हिंदी साहित्य अंचल मंच के अध्यक्ष अशोक कुमार जाखड़ के द्वारा प्रतिदिन विषय दिया जाता था रचना लिखने के लिए बेवसाइट पर , संस्थापक अनुरंजन कुमार अंचल जी के द्वारा सर्वश्रेष्ठ रचनाकारों को चुने गए चुने गए रचनाकारों को सचिव शशिकांत " शशि", संरक्षक देव दीप " प्रज्वलित" और संचालिका अभिलाषा मिश्रा "आक्षांक्ष के द्वारा सम्मानित किये गये। चुने गये रचनाकारों का नाम इस प्रकार से है -:
1. अख्तर अली शाह "अनन्त"जी
2. अनन्तराम चौबे "अनन्त "जी
3. शकुन्तला जी
4. सौदामिनी खरे
5. सुनील कुमार "गुप्ता" जी
6. अपर्णा शर्मा शिव संगिनी जी
7. परमानंद निषाद जी
8. डॉ ० प्रभा जैन श्री जी
9. एच ० एस चाहील जी
10. निर्मल नीर जी
11. रमेश कुमार द्विवेदी चंचल जी
12. मनीषा दुबे जी
13. डॉ ० चमन सिंह जी
14. बाबा विद्यनाथ झा जी
15. महेंद्र सिंह बिलोटिया जी
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें