पंकज अंगार

आज की शाम पुलवामा के बलिदानी बेटों को श्रद्धासुमन समर्पित करने के लिए भाई अमित खरे के आदेश पर सेवढा जिला दतिया मध्यप्रदेश में ।।


अपने दिल मे इंकलाब की एक नई बुनियाद रखें ।
सबसे पहले देश रखें हम खुद को उसके बाद रखें।
सुख में हमे बसाने पंकज जिनके जीवन उजड़ गए।
एक मुहल्ला हम यादों में उनका भी आबाद रखें।।


पंकज अंगार
8090853564


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

दयानन्द त्रिपाठी निराला

पहले मन के रावण को मारो....... भले  राम  ने  विजय   है  पायी,  तथाकथित रावण से पहले मन के रावण को मारो।। घूम  रहे  हैं  पात्र  सभी   अब, लगे...