प्रतिभा प्रसाद कुमकुम*

(012) प्रतिभा प्रभाती
आज प्रभाती है यूँ  खास ।
मन के भीतर है क्यूँ आस ।
कहने आया अपनी बात । 
नर नारायण पूजा खास ।
शिव गौरा भी दोनों पास ।
कृष्ण सुदामा मिलते रात ।
दान धर्म व पुण्य ही खास ।
अक्षय पात्र ही रहना बात ।
प्रतिभा प्रभाती ही सौगात ।।



🌹(सर्वाधिकार सुरक्षित स्वरचित)
      *प्रतिभा प्रसाद कुमकुम*
        दिनांक  12.2.2020......



_________________________________________


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

दयानन्द त्रिपाठी निराला

पहले मन के रावण को मारो....... भले  राम  ने  विजय   है  पायी,  तथाकथित रावण से पहले मन के रावण को मारो।। घूम  रहे  हैं  पात्र  सभी   अब, लगे...