भरत नायक "बाबूजी" लोहरसिंह, रायगढ़(छ.ग.)

*"गुंजन"* (दोहे)
-------------------------------------------
*वन-वन उपवन उल्लसित, मद-मधुरिम मधुमास।
अलि-गुंजन आलाप-लय, प्रगटे पुलक-प्रभास।।


*रंगित कुंजन रंग नव, स्वर्णिम बौर रसाल।
पहल-पुलक पिक पीकना, मधुकर-गुंजन ताल।।


*ताम्र-पीत तन श्याम छवि, गुनगुन गुंजित गान।
कनक कुसुम किसलय कली, विकसे विटप-वितान।।


*नित नवरंग निकुंज उर, अलि-मन कर गुंजार।
प्राणित पल प्रतिप्राण है, अभिनव गुंजन सार।।


*संचय नव मधु मुकुल-उर, महक मदिर मग वास।
मौन मुग्ध गुंजन गहन, नृत्य नित्य रम रास।।
------------------------------------------
भरत नायक "बाबूजी"
लोहरसिंह, रायगढ़(छ.ग.)
------------------------------------------


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

दयानन्द त्रिपाठी निराला

पहले मन के रावण को मारो....... भले  राम  ने  विजय   है  पायी,  तथाकथित रावण से पहले मन के रावण को मारो।। घूम  रहे  हैं  पात्र  सभी   अब, लगे...