😁😁 - दागी हैं राजा बनें - 😁😁
दागी ही राजा बनें, बेदागी हैं दास।
यारो मेरे देश की, यही बात है खास।
यही बात है खास, बने हैं वही सिकंदर।
जिनके होते पाँव, अक्सर जेल के अंदर।
चिंतित है कविराय, बनें यदि दास बेदागी,
फिर क्या करना आस, कभी कम होंगे दागी।
।।राजेंद्र रायपुरी।।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें