*ओस की बूँद*
.................
💦💧💦💧💦💧💦💧💦
आओ कुछ सीखें,सीख आज,
ओस बिंदु से पावनता ।
मनभावन मोती है ,छू लें,
मानव मानस मानवता ।।
धरा पुत्र भी चहक उठा है,
फसलों पर लगते मोती ।
आओ हम अभिनंदन करलें,
ओस शान कुदरत होती।।
💦💧💦💧💦💧💦💧💦
ओस बूँद जीवन माया है,
परहित मंगल गाना है ।
अगवानी हम करें ओस की,
खुद मिटकर जग जाना है।।
💦💧💦💧💦💦💧💦💧💦
करें प्रतिज्ञा पेड़ लगालें,
फैलेगी महिमा शबनम ।
समय किसी का नही,सगा है,
सीखें ओस बूंद जम जम।।
💦💧💦💧💦💧💦💧💦💧
सूरज की अगवानी करते
ओस कणो सें , सीखें हम ।
त्याग और बलिदान रखें मन,
कभी न मन के दीखे गम ।।
खुद मिटकर भी भूख मिटादें
ओस बूँद पर हितकारी ।
स्वेद किसानों, मजदूरों का
सैनिक भू का उपकारी ।।
💦💧💦💧💦💧💦💧💦
*रामबाबू शर्मा"राजस्थानी"*
*दौसा (राज.)*
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें