आज की कुण्डलिया ~
15/02/2020
★■◆● तामस ●◆■★
तामस स्वभाव त्याग दे ,
कर सबसे अनुराग ।
थोड़ी सी है जिंदगी ,
नहीं लगा तू दाग ।।
नहीं लगा तू दाग ,
इसे कोरा ही रखना ।
कालिख तू मत पोत ,
नयापन कायम रचना ।।
कह ननकी कवि तुच्छ ,
मूल में आजा वापस ।
दुख के ये सब हेतु ,
तमोगुण उपजे तामस ।।
~ रामनाथ साहू " ननकी "
मुरलीडीह
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें