रतन राठौड़ मालवीय नगर, जयपुर।

:: अहसास ::
क्यों लगता है,
कभी-कभी...
कोई मुझे चाहता है,
कोई मुझ से,
प्यार करता है...
कोई मुझे अपना-सा
समझता है...
क्यों कोयल कूकी
दिल की...
क्यों बढ़ी धड़कन
दिल की...
न जाने क्यों
अहसास हुआ...
न जाने क्यों
आभास हुआ...
तुम हो
अगर कहीं...
तो आओ न
पल दो पल के लिए
पास पास
तेरे वज़ूद के लिये।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

दयानन्द त्रिपाठी निराला

पहले मन के रावण को मारो....... भले  राम  ने  विजय   है  पायी,  तथाकथित रावण से पहले मन के रावण को मारो।। घूम  रहे  हैं  पात्र  सभी   अब, लगे...