🕉 🕉 🕉 🕉 🕉 🕉
नीलकंठ डमरू वाले जिनके हैं सब चाहने वाले....
🕉 🕉 🕉 🕉 🕉 🕉
नीलकंठ डमरू वाले........
पीते हैं विष के प्याले.......
जो भी बोलता बम बम भोले......
खुलते हैं किस्मत के ताले..........
नीलकंठ डमरू वाले पीते हैं विष के प्याले.....
🕉 🕉 🕉 🕉 🕉 🕉
प्यारा पुत्र हैं एक षडानन........
दूजे विनायक देखो गजानन....
गौरापति श्री महादेव है .......
सारी सृष्टी के रखवाले.........
नीलकंठ डमरू वाले पीते हैं विष के प्याले.....
🕉 🕉 🕉 🕉 🕉 🕉
सृष्टि के हैं भाग्यविधाता......
जिनकी कृपा दृष्टि जन पाता.....
कालों के भी महाकाल हैं..........
क्रोधी भी हैं और रखवाले.........
नीलकंठ डमरू वाले पीते हैं विष के प्याले.....
🕉 🕉 🕉 🕉 🕉 🕉
भोले की तो आन रिद्धि है......
भोले की तो शान सिद्धि है.....
शीश विराजे गंगा मईया........
भूत प्रेत संगी मतवाले.........
नीलकंठ डमरू वाले पीते हैं विष के प्याले.....
🕉 🕉 🕉 🕉 🕉 🕉
गले मुंड की शोभे माला.......
दुखीयों के हैं दीनदयाला......
नंदी सम्मुख सदा विराजे......
ऐसे शंभू भोले भाले...........
नीलकंठ डमरू वाले जिनके हैं सब चाहने वाले...
🕉 🕉 🕉 🕉 🕉 🕉
नीलकंठ डमरू वाले पीते हैं विष के प्याले.....
🕉 🕉 🕉 🕉 🕉 🕉
🌻 🚩रोहित मित्तल ❝रोहित❞🚩 🌻
🌻 {R.K.OPTICAL❜S } 🌻
🌻 {मौलिक स्वरचित } 🌻
🌻 लखीमपुर-खीरी 🌻
🌻 9889862286🌻
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें