🕉 🕉 🕉 🕉 🕉 🕉
जब मैं जाता पूजा करने, शिवजी प्रकट हो जाते........
मंद - मंद मुस्का कर भोले मुझको गले लगाते........
🕉 🕉 🕉 🕉 🕉 🕉
सब मन से हैं वंदन करते,तन से भी अभिनंदन .....
ऐसी करते कृपा सभी पर, तन मन होता चंदन............
कृपा दृष्टि से कष्ट भक्त के नष्ट सभी हो जाते..........
🕉 🕉 🕉 🕉 🕉 🕉
जब मैं जाता पूजा करने, शिवजी प्रकट हो जाते........
मंद - मंद मुस्का कर भोले मुझको गले लगाते........
🕉 🕉 🕉 🕉 🕉 🕉
अखिल ब्रह्म में विचरण,करती इनकी अद्भुत माया .....
विपत्ति काल में पड़कर जो भी इनके दर पर आया.........
किन्नर ,यक्ष देवता नर सब ही इनके गुण गाते .........
🕉 🕉 🕉 🕉 🕉 🕉
जब मैं जाता पूजा करने, शिवजी प्रकट हो जाते.........
मंद - मंद मुस्का कर भोले मुझको गले लगाते......
🕉 🕉 🕉 🕉 🕉 🕉
भोले की माया से मेरा काम हो रहा सारा.............
मेरी दुखियारी दुनिया का तू ही एक सहारा..........
अपने भोलेपन से हमको है शंकर जी भाते........
🕉 🕉 🕉 🕉 🕉 🕉
जब मैं जाता पूजा करने, शिवजी प्रकट हो जाते......
मंद - मंद मुस्का कर भोले मुझको गले लगाते.....
🕉 🕉 🕉 🕉 🕉 🕉 🕉
ऊंचे शिखर से गंगा मैया, हर हर करके आती........
भक्तों के पापों को हरकर, नूतन जन्म दिलाती........
पावन गंगा जल का अमृत घर को लेकर आते.......
🕉 🕉 🕉 🕉 🕉 🕉
जब मैं जाता पूजा करने, शिवजी प्रकट हो जाते........
मंद - मंद मुस्का कर भोले मुझको गले लगाते........
🌻 🚩रोहित मित्तल ❝रोहित❞🚩 🌻
🌻 {R.K.OPTICAL❜S } 🌻
🌻 {मौलिक स्वरचित } 🌻
🌻 लखीमपुर-खीरी 🌻
🌻 9889862286🌻
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें