ॐ नमः शिवाय
*महाशिवरात्रि*
विधा: कविता
शिव है सबके कर्ताधर्ता।
शिव देते है भक्तों के
वरदानकर्ता।
तभी तो पाते सुख शांति हम सब।
शिव के बिना जग है सुना सुना।
इसलिए हर कोई कहता
सुबह शाम ॐ नमशिवाय।।
जो रखते है महाशिवरात्रि का व्रत,
और करते शिवजी की पूजा।
तो हो जाती उनकी सारी इच्छाएं पूरी।
शिव जैसा दयालु जग में कोई नही है दूजा।
इसलिए पूजते जाते
विश्व के घर घर में।।
नाम यदि शिव के साथ
न लिया जाये मां पार्वती का।
तो महाशिवरात्रि का अर्थ
है अधूरा।
क्योंकि भक्तों की सिपरिश कर्ता सदा ही मां पार्वती होती है।
इसलिए सबसे ज्यादा
महिलाये पूजे शिव पार्वती को है।।
सभी पाठकों और मित्रो को महाशिवरात्रि की बहुत बहुत बधाई और शुभ कमानाएँ ।
ॐ शिव नमः
संजय जैन (मुम्बई)
21/02/2020
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें