संजय जैन (मुम्बई)
कुछ तो कमी रहेगी*
विधा : कविता
हर नामी में कुछ कमी तो रहेगी,
आँखें थोड़ी-सी शर्माती रहेंगीl
जिंदगी को आप कितना भी संवारिये,
बिना हमारे कोई-न-कोई कमी तो रहेगी।।
खाली हाथ आप आये थे संसार में हज़ूर,
खाली हाथ आप जायेंगे संसार से जरूर।
संसार में रहकर,
बातचीत न करके आप,
कितनी चिल्लर संसार से बचाएंगे हजूर।।
कभी दोस्त कहते हो,
और दुआ देते हो,
कभी दुआ देते हो,
और दोस्ती निभाते हो।
कभी-कभी वक्त नींद से ज्यादा देते हो,
बात जब भी करते हो,
दिल से करते हो।।
जय जिनेन्द्र देव की
संजय जैन (मुम्बई)
03/02/2020
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें