सत्यप्रकाश पाण्डेय

मुझे चरणों में जगह दो ओ बंशी वाले
मुझे अपना बनालो ओ श्याम मतवाले


हृदय बसी तेरे मूरत तुम्हें भूल न पाऊँ
सोते जगते स्वामी बस तेरे गुण गाऊं
मिले आशीष तेरा घेरें न बादल काले
मुझे चरणों में जगह दो ओ बंशी वाले


ऋणी हूँ भगवन तेरा मानव देह पाई
अपना अपना चाहा किन्ही न भलाई
जैसा भी हूँ दीन हीन तुम्ही रखवाले
मुझे चरणों में जगह दो ओ बंशी वाले।


श्री कृष्ण गोविन्द हरे मुरारी
हे नाथ नारायण वासुदेवा🌹🌹🌹🌹🙏🙏🙏🙏🙏


सत्यप्रकाश पाण्डेय


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

दयानन्द त्रिपाठी निराला

पहले मन के रावण को मारो....... भले  राम  ने  विजय   है  पायी,  तथाकथित रावण से पहले मन के रावण को मारो।। घूम  रहे  हैं  पात्र  सभी   अब, लगे...